“नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए Husband Wife Quotes in Hindi के खास संग्रह के साथ हाजिर हैं। यह पोस्ट उन दिल को छूने वाले Quotes से भरी है, जो आपके और आपके जीवन साथी के रिश्ते को और भी खास बना देंगे। इन प्यारे Quotes के जरिए आप अपने रिश्ते की गहराई और भावनाओं को शब्दों में पिरो सकते हैं और इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं। तो आइए, अपने साथी के साथ अपने खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाएं और इन Quotes के जरिए अपने प्यार को और मजबूत बनाएं।”
Husband Wife Quotes in Hindi
जिंदगी चाहे जैसे भी चल रही हो,
लेकिन खुश हूं कि तुम मेरे साथ हो।
मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा,
ना हालात के साथ, ना दर्द के साथ, ना उम्र के साथ।
जरूरी नहीं हर तोहफा कोई चीज ही हो,
प्यार, इज्जत, और फिक्र भी अच्छा तोहफा हैं।
होंगे लाखों महफिलें दुनियां में,
पर तेरे दीदार जैसा Sukoon कहीं और नहीं।
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुमसे बातें करना एक तरफ।
तेरी खुशी के हजार ठिकाने होंगे,
पर मेरी मुस्कुराहट की वजह सिर्फ तुम।
कितने गौर से देखा होगा मेरी आँखों ने तुम्हें,
की तुम्हारे बाद कोई चेहरा हसीं नही लगा।
तुम दिल की बात करते हो,
हमने तो पुरी ज़िंदगी आपके नाम कर दी है।
Romantic Quotes for Wife in Hindi
दूर रहकर भी मुझमें मौजूद हो तुम,
इससे ज्यादा भी कोई करीब हो सकता हैं क्या।
खुशी का पता नहीं पर,
तुम्हें देखकर बहुत सुकून मिलता हैं।
खुद को तुझसे जोड़ दिया,
बाकी सब रब पर छोड़ दिया।
फ़ैसला कर लिया है मेरे दिल ने,
मुझे बस तुम्हारे दिल में ही रहना हैं।
सुनो जनाब मुझे इंसाफ़ चाहिए,
दिल मेरा है तो मालिक आप क्यूं।
तुमको देखा तो ये खयाल आया,
के तुमको बनाया गया है मेरे लिए।
तेरी कसम मेरी जान हम मर जायेंगे,
पर तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे।
कैसे बताए आपको, जिंदगी अधूरी है आपके बिना।
Love Quotes in Hindi for Wife
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडू हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।
दुनिया का सबसे अच्छा दिन था मेरे लिए,
जब मुझे पता चला कि तुम मुझसे प्यार करते हो।
कोई और साथ हो ना हो लेकिन,
तुम हमेशा मेरे साथ रहना मेरी जान।
तुम कुछ इस तरह दिल में बसे हो कि,
खुद से पहले तुम्हारा ही ख्याल आता है।
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
एक ही ख्वाहिश है मेरी कि तुम मेरी जगह किसी को ना दो।
होली का रंग तो चंद घंटों में उतर जायेगा जान,
लेकिन मेरे प्यार का रंग कभी नही उतरेगा।
पगली तेरे सिवा किसी को चॉकलेट तक ना दूं,
दिल तो बहुत दूर की बात है।
Wife Love Quotes in Hindi
कोई कितना भी अच्छा क्यूं ना हो,
लेकिन मुझे सिर्फ तू चाहिए।
मेरी जान तुम सिर्फ मेरी हो,
किसी और की होने का try मत करना पगली।
जितना तुम सोच नहीं सकती उससे ज्यादा इश्क में करता हूं,
अगर बात आ गई प्यार की तो खुशी खुशी तेरे साथ मैं मरता हूं।
मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए ना तुम से बेहतर ना तुम्हारे जैसा।
कभी-कभी तो दिल करता है breakup करलूं तुझसे,
लेकिन फिर याद आता है हम तो एक दूसरे के बिना रह ही नहीं सकती।
बिना तेरे हर खुशी अधूरी है,
सोचो तू मेरे लिए कितनी जरूरी है।
नसीब वालों को मिलते हैं फिकर करने वाले,
जैसे मेरा नसीब देखो मुझे आप मिल गई।
खुद से पहले तुम्हारा ख्याल आता है,
अब और क्या सबूत चाहिए तुम्हें मेरी मोहब्बत का यार।
Husband Wife Love Quotes in Hindi
बहुत कम लोग की किस्मत में होते हैं ऐसे शख्स,
जो प्यार के साथ-साथ परवाह भी करें।
तुम्हारा प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार ही नहीं,
मेरे जीने की वजह भी है मेरी जान।
हम दोनों कितना भी लड़ ले लेकिन,
एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।
देखते ही खिल उठती है तबीयत मेरी,
लगता है मेरे हर रोग की दवा हो तुम।
बड़ी बेसब्री से इंतजार है उस दिन का,
जब सुबह का अलार्म आपकी आवाज होगी।
तुम्हारी पतली कमर पर साड़ी बांधूंगा ऐसे,
कोई इंजीनियर नदी पर पुल बांधता हो जैसे।
तुम मानो या ना मानो मैं सच में तुम्हारे लिए पागल हूं।
तो हमेशा happy रहा कर मेरी जान क्योंकि,
तुझे खुश देख कर मुझे बहुत सुकून मिलता है यार।
Emotional Husband Wife Quotes in Hindi
देखने के लिए तो पूरी दुनिया पड़ी है,
मेरी Jaan पर जिसे देख कर मन लगता है वो तुम हो।
कुछ लोग साथ में कितने अच्छे लगते हैं,
जैसे तुम और मैं।
तुमसे सिर्फ प्यार नहीं अब तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो मेरी जान।
तुम तो रह लेते हो मेरे बिना,
पता नहीं हमसे क्यू नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना।
नहीं पता क्या बात करनी है,
पर बस बात करनी है बस तुमसे।
मेरी लाखो tention के बीच तेरा,
एक call आ जाना सुकून है मेरे लिए।
घर के काम में साथ देने वाली लड़के,
मुश्किल से मिलते हैं मैं मिल रहा हूं संभाल लो तुम।
हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी जैसा है,
चाहे हम कितनी ही बार भी लड़ें,
हम अलग नहीं होंगे हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे।
Wife Quotes in Hindi
क्यों ना गुरुर करूँ मैं अपने आप पर,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे।
मेरी लाइफ में कोई कितना special क्यों ना हो,
लेकिन तेरी जगह हमेशा top में रहेगी पगली।
मुझे क्या पता..? आपसे हसीन कोई और है या नहीं,
ध्यान से देखा ही नहीं मैंने आपके अलावा किसी और को।
अब और क्या जिद करें आपसे,
आप मिल गए वही बहुत है मेरे लिए।
तुम ही चाहिए बस और वो भी हमेशा के लिए।
मेरी जान हम अपने प्यार में कुछ इस तरह पागल करेंगे,
की आइना आप देखोगे और नजर हम आयेंगे।
माना कि थोड़ा परेशान करते हैं आपको,
लेकिन प्यार भी तो बहुत करते आपसे।
भले ही मैं खुद के लिए लापरवाह हूं,
पर तुम्हारी बहुत फिक्र करता हूं।
Married Life Husband Wife Quotes in Hindi
तुम मुझे कभी मत छोड़ना क्योंकि,
तुम्हारी वजह से ही मुझे प्यार पर भरोसा है।
लोग सूरत पर मरते हैं,
मुझे तो आपकी आवाज से ही इश्क है।
अगर मनपसंद इंसान मिल जाता है तो
खुशियों का तालुक दौलत से नहीं होता,
फिर यह मायने नहीं रखता की आप महल में रहते हो या झोपड़ी में।
आप सामने हो और हम हद में रहे,
मोहब्बत में कोई इतना शरीफ भी नहीं होता।
छोटे बच्चों जैसी हरकत करती रहती है,
किसी दिन बहुत पिटेगी की मुझ से।
तुम सुकून का वह लम्हा हो जो मुझे हर पल चाहिए।
प्यार भी तुमसे करेंगे गुस्सा भी तुमसे करेंगे,
कर लो जो करना है डरते थोड़ी है तुमसे।
किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसा हमसफ़र हमारे पास है।
Husband Wife Quotes in Hindi
वैसे तो मैं बहुत सीधा लड़का हूं,
पर तुम्हारी अदाएं मुझे बिगाड़ देती है।
चाहे हमारे बीच कितनी भी लड़ाई हो कितनी भी गुस्सा हो,
लेकिन तुम्हे छोड़ने का ख्याल हम कभी नहीं करते।
अनजान बनकर मिले थे,
पता ही नहीं चला कब जान बन गए।
इतना प्यार हो गया है तुमसे कि,
जीने के लिए सांसो की नहीं तुम्हारी जरूरत है।
हा माना थोड़ी गलती कर देता हूं,
लेकिन यार तुम तो जानती हो ना मैं कैसा हूं।
गुमशुदा हूं मैं आज कल खुद में देखो,
कहीं तुम्हारे आस पास तो नहीं।
मिलने को तो लाख मिल जाएंगे,
पर आप खास हो मेरे लिए।
सिर्फ तुझे देखकर ही महसूस होता है,
कोई है जो सिर्फ मेरा है।
Wife Quotes in Hindi
अब और क्या जिद करें आपसे,
आप मिल गए वही बहुत है मेरे लिए।
एक ही ख्वाहिश है मेरी कि तुम मेरी जगह किसी को ना दो।
जो देर से मिलता है वो ज़िंदगी भर साथ चलता है।
मनपसंद शख़्स के साथ कितना भी लड झगड़ लो,
पर उसके बिना रहा नही जाता है।
मेरी जिंदगी में अगर कोई इस्पेशल है तो वो सिर्फ तुम हो जान।
रात का खाना जैसे बस औपचारिकता मात्र है,
पेट तो मेरा तुम्हारे बात करने के बाद ही भरता है।
बूँद बूँद करके तूं समा रही है यूँ मुझमे,
जैसे अरसे बाद धरती को, बारिस नसीब हुई हो।
तेरी मौजूदगी से लौट आती हैं चेहरे की रौनकें,
और लोग सोचते हैं कि खूबसूरत हैं हम।
Husband Wife Quotes in Hindi
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं,
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं।
कुछ दौलत पे नाज करते हैं,
तो कुछ शोहरत पे नाज करते हैं,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसीलिए हम अपनी किस्मत पे नाज करते हैं।
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से
बहुत किस्मत वाली होती हैं वो पत्नी,
जिसके पति उसके बिना बोले दिल की बात समझ लेते हैं।
Read Also:
- 140+ Best Captions for Instagram in Hindi- इंस्टाग्राम कैप्शन
- 149+ Best Relationship Quotes in Hindi – रिलेशनशिप कोट्स।
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- 347+ Best Promise Day Quotes for Love | प्रॉमिस डे कोट्स फॉर लव
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- 100+ Emotional Husband Wife Quotes in Hindi with Images
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी