दोस्तों, हम आपके लिए पेश करते हैं Sad Shayari For Boys in Hindi का बेहतरीन कलेक्शन, खास तौर पर हमारे प्यारे दोस्तों के लिए बनाया गया है।
अक्सर कहा जाता है कि लड़के मजबूत होते हैं और रोते नहीं हैं, लेकिन हकीकत यह है कि सबसे मजबूत भी झूठ, विश्वासघात और दिल टूटने का दर्द महसूस कर सकता है। लगातार धोखे का सामना करना किसी को भी दुखी कर सकता है। आपकी आत्माओं को ऊपर उठाने के लिए, हमने Sad Shayari For Boys in Hindi का एक संग्रह संकलित किया है जो आपको सुकून देगा और आपके दर्द को कम करने में मदद करेगा।
बेझिझक इन भावनात्मक शायरी को किसी के साथ भी साझा करें, खासकर अपने करीबी लोगों के साथ। आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करके अपने दिल का दर्द भी व्यक्त कर सकते हैं। यह संग्रह न केवल दिल को छू लेने वाला है, बल्कि दिल को छू लेने वाला भी है, और अनुभव को बढ़ाने के लिए सुंदर छवियों के साथ आता है।
Sad Shayari For Boys Collection in Hindi
वो लौट आई है मानने को,
लगता है आजमा चुकी है ज़माने को..!!!
वहम से भी खत्म हो जाते है रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नही होता..!!!
वक्त-ए-रुखसत आ गया दिल फिर भी घबराया ही नहीं,
उसको हम क्या कहेंगे जिसको कभी पाया ही नहीं..!!!
ए दिल थोड़ा सा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जाएगा उसने क्या खोया ह..!!!
समय से भी महंगी भावनाएं होती है,
जो समंझे उसी पर खर्च करो..!!!
शुक्र है मैसेज का जमाना है वरना,
तुम मेरे भेजे कबूतर भी मार डालते..!!!
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें कभी उन लोगों में गिना ही नहीं..!!!
आज फिर की थी मोहब्बत से तौबा,
आज फिर तेरा चेहरा देखकर इरादा बदल लिया..!!!
इश्तिहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किराएदार निकला..!!!
चलते रहेंगे काफिले हमारे बाद भी यहां,
एक सितारा टूट जाने से आसमान खाली नहीं होता..!!!
उसे छूना जुर्म है तो इंतजाम मेरी फांसी का कर लो,
मेरे दिल की जिद है आज उसे सीने से लगाने की..!!!
तिनका सा मैं और समंदर सा इश्क,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क..!!!
मेरी तमन्ना मेरा एतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात तो करती है मगर प्यार नहीं करती..!!!
निभाना सकेंगे एक दिन मेरा किरदार,
मशवरे जो देते फिरते है हजार..!!!
Boy Sad Shayari in Hindi लड़कों के लिए सैड शायरी
खो देने के बाद ख्याल आता है,
कितना कीमती था वो वक्त, इंसान और रिश्ता..!!!
कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गई मुझमें,
अब दिल के मशवरे पे भरोसा नहीं करता..!!
एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्या,
मोहब्बत का हकीम मोहब्बत से मर गया..!!!
मैं ना आऊंगा तुम्हे उस तरह नजर,
जिस तरह मुझे तुमने पिछले साल देखा था..!!!
किस-किस से मोहब्बत के तूने वादे किए हैं,
हर रोज नया शख्स तेरा नाम पूछता है..!!!
जिस दिल में तेरा नाम बसा था हमने वह दिल तोड़ दिया,
न होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया..!!!
जालिम ज़ख्म पे ज़ख्म दिए जा रहा है,
शायद जान गया है उसकी हर एक अदा पे मरते हैं हम..!!!
थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगता है तो मैं इजहार नहीं करता..!!!
पुराना जहर नए नाम से पिला रहा है,
ये सरफिरा इश्क मुझे फिर से आजमा रहा है..!!!
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे खुदा,
तेरे साथ तो हम मरके भी रह लेंगे..!!!
Very Sad Shayari For Boys in Hindi
वह आज घर से नकाब में निकली,
सारी गली उसके फिराक में निकली,
वो इनकार करती रही मेरी मोहब्बत से हमेशा,
आज मेरी ही तस्वीर उसकी किताब से निकली..!!!
कोई साबुत-ऐ-निशा नहीं होगा मोहब्बत का,
उसका नाम सुनते ही धड़कने बढ़ जाए तो समंझो मोहब्बत हैं..!!!!
तेरा गुरूर किसी और को ना कमियाब कर डाले,
तू गिनता रहे गुनाह दुसरो के और खुदा तेरा हिसाब कर डाले…!!!
हम तो फना हो गए उनकी आंखें देखकर,
ना जाने वह आइना कैसे देखे होंगे..!!!
अगली बार मिलो तो हाथ ना मिलाना,
क्योंकि तुम थम नहीं पाओगे और मैं छोड़ नहीं पाऊंगा.!!!
वो रोज नहाते है इसी उम्मीद में की,
एक दिन बेवफा होने का दाग मिट जाए..!!!
अगर बोलते तुम नही तो बुलाते हम भी नही,
खामोश जिसका जवाब हो उसे पुकारते हम भी नही..!!!
चार दिन की जिंदगी किस किस से कतरा के चलूं,
खाक हु मै खाक, पर क्या खाक इतरा के चलूं..!!!
मुझे समझना चाहते हो तो, सुनना सीखो,
मेरे हर लफ्ज़ के खास मतलब होते है..!!!
दुखो का लिफाफा, गमों की कहानी,
एक बेवफा से दिल लगाया उजड़ गई जवानी..!!!
इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का,
सुना है आखिरी में सब ठीक हो जाता है..!!!
कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई,
कैसे हो, से शुरू हुई, ठीक हु पर खत्म हो गई..!!!
हकीकत जिद्द किए बैठी है चकनाचूर करने की,
मगर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है..!!!
ये मोहब्बत एक ऐसा खेल है,
जो सीख जाता है वही हार जाता है..!!!
Emotional Sad Shayari For Boys in Hindi with pic
नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यू ना हो शिकायत मेरी नजरो को रात से,
सपना पूरा होता नही और सवेरा हो जाता है.!!!
मैं झुक गया तो वो सजदा समझ बैठे,
मैं इंसानियत निभा रहा था, वो खुद को खुदा समझ बैठे..!!!
तू चाहता है किसी और को पता ना लगे,
मैं तेरे साथ फिरू और मुझे हवा ना लगे.!!!
मैं चांद तोड़ कर तो लाने से रहा,
तू ज़िद करेगी तो एक आइना दे दूंगा..!!!
मुझे खामोश देख कर इतना क्यों हैरान होते हो दोस्त,
कुछ नही हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है..!!!
कोई हुनर, कोई राज, कोई तरीका बताओ दोस्त,
दिल टूटे भी ना, साथ छूटे भी ना, कोई रूठे भी ना, और जिंदगी गुज़र जाए..!!!
यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है,
कई झूठे इकट्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है..!!!
मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वाले का दुगना फायदा हो..!!!
नजर और नसीब में भी क्या इत्तेफाक है,
नजर उसे पसंद करती हैं जो नसीब में नहीं होता…!!!
Sad Shayari For Boys Video in Hindi
Read Also:
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन