माँ प्रेम, त्याग और असीम स्नेह की सच्ची प्रतिमूर्ति होती हैं। वे अपना पूरा जीवन हमें पालने में लगा देती हैं और उनका प्यार बेमिसाल और निस्वार्थ होता है। आज हम जो Best 40+ Maa Shayari in Hindi में प्रस्तुत करते हैं, वह इस अनोखे और शक्तिशाली बंधन का सार प्रस्तुत करती है जो केवल एक माँ ही दे सकती है।
Maa Shayari के इस संग्रह में, हमने दिल को छू लेने वाली कविताएँ साझा की हैं जो हमारी माताओं के लिए हमारी गहरी भावनाओं और अपार कृतज्ञता को दर्शाती हैं। ये शायरी न केवल उस गर्मजोशी और आराम का जश्न मनाती हैं जो माँ हमारे जीवन में लाती हैं बल्कि यह भी व्यक्त करती हैं कि वे कितनी अपूरणीय हैं।
इन खूबसूरत शायरियों को पढ़ने के लिए कुछ समय निकालें और माताओं के अविश्वसनीय प्रेम और बलिदान का सम्मान करने के लिए उन्हें Social Media पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें। इन पंक्तियों का प्रत्येक शब्द हमारे जीवन को आकार देने में एक माँ की अपूरणीय भूमिका को श्रद्धांजलि देता है।
Best Maa Shayari Collection in Hindi | Maa Ke Liye Shayari
सिर्फ खोने वाला ही जनता है,
मां को खोने के बाद वो हर रोज किस दर्द से गुजरता है…!
घर कैसा भी हो,
पर मां के बिना अधूरा लगता है..!!
सब लड़ते रहे मकान दुकान और जायदाद के बटवारे में,
वो शातिर निकला जो बिना लड़े हिस्से में मां ले गया…!
सब छोड़ जाते है गलतियां गिनवाकर,
क्या बात है मां, तुझे मैं बुरा नहीं लगता..!!!
मां तो मां होती है, जो जानती है,
आंखे सोने से लाल हुई है, या रोने से..!!!
जितना हो सके इसे संभाल कर रखना,
क्योंकि ये मां का प्यार है, बाजारों में नही मिलता..!!!
जहां सब कुछ माफ हो जाता है,
वो जगह है मां का दिल..!!!
कभी फुर्सत मिले तो मां का हाल पूछ लिया करो,
क्योंकि उनके सीने में दिल की जगह तुम रहते हो..!!!
घुटनों से रेंगते रेंगते जब मैं पैरो पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में कब मैं बड़ा हो गया..!!!!
समस्या बड़ी है,
पर मां खड़ी है..!!!
मेरी बस इतनी सी कहानी है,
बाप मेरा राजा है और मां मेरी रानी है..!!!
मां की दुआ वक्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है..!!!
तसल्ली देने वाला ये ज़माना,
और साथ देने वाली सिर्फ मां..!!!
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,
मां के पैरो में ही तो जन्नत होती है..!!!
Beti Maa Shayari in Hindi बेटी माँ शायरी
जितना ख्याल बचपन में हमारी मां रखती है ना,
उतना पूरी लाइफ में कोई नहीं रख सकता..!!!
कौन कहता है बचपन वापस नहीं आता,
जनाब दो घड़ी मां के पास बैठकर तो देखो..!!!
भटके हुए मुसाफिरो को जैसे राह मिली,
टूटा जब जब मैं, तो मुझे मां मिली..!!!
खुद को संवारने की कहां उसे फुर्सत होती है,
फिर भी वह बहुत खूबसूरत होती है..!!!
वो मेरी हार पर भी रोई नही है यारो,
जाने कबसे मेरी मां सोई नहीं है यारो…!!!
खुद की हो या किसी और की,
मां तो मां होती है..!!!
जख्म हजारों होंगे, तो भी चलेगा,
बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए..!!!
अकेले होने पर मां, और जेब खाली होने पर पापा
बहुत याद आते हैं…!!!
पता है मोहब्बत क्या होती है,
मां खाना नहीं खाती जब रोटी कम होती है..!!!
मेरी गलतियों पर डालती है पर्दे, मुझे माफ एक बार नहीं हर बार करती है,
सिर्फ एक मा ही है जो मुझे बिना किसी चाहत के बेशुमार प्यार करती है..!!!
फर्क नही पड़ता की दुनियां क्या कहती है,
मैं खूबसूरत हु ये मेरी मां कहती है..!!!
मां की एक आदत खुदा से बहुत मिलती है,
दोनो गलती होने पर माफ कर देते हैं..!!!
मां का चले जाना,
जीवन का सबसे बड़ा दुख होता है..!!!
हर तकलीफ अपनी सबसे छुपाती है,
बहुत तकलीफ हो मां फिर भी मुस्कुराती है..!!!
धूप में बाप जलता है, चूल्हे पर मां जलती है,
तब जाके घर में कहीं औलाद पलती है..!!!
Very Famous Maa Shayari माँ के ऊपर मशहूर शेर
मोहब्बत की बात भले ही करता हो ज़माना,
मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है..!!!
अनुभव कहता है,
मां की आवाज सुकून देती है,
चाहे फोन पर ही क्यों ना हो..!!!
मां के बिना घर तो क्या,
ज़िंदगी भी सुनी सुनी लगती है..!!!
जब कोई कमी नहीं रक्खी मां ने बच्चो को पलने में,
फिर क्यों कसर रक्खी बच्चो ने बूढ़ी मां को पलने में..!!!
मां की तरह कोई ख्याल रख पाए,
वो तो बस ख्याल ही हो सकता है..!!!
मां कहती है, अच्छा भी होता,
हद से ज्यादा अच्छा होना..!!!
एक ऐसी डॉक्टर जिसे किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती.
वो है मां..!!!
मां खुश है और वजह तुम हो,
तो दुनियां में सबकुछ तुम्हारा है…!
चेहरे की हकीकत ये दुनियां कहा जानती है,
मैं परेशान हु ये बस मां जानती है..!!!
हर रिश्ते के मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन मां के चेहरे पे ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी..!!!
मां कहती है, जब हालात घेर लेंगे,
तब अपने भी मुंह फेर लेंगे..!!!
एक अच्छी मां तो हर बेटे के पास होती है,
पर एक अच्छा बेटा हर मां के पास नही होता..!!!
तुम तारे हो अपनी मां की आंखो में,
किसी के लिए टूट कर बिखरना मत..!!!
उसे दुनिया की हर खुशी देना दोस्त,
जिसने बचपन में तुम्हे हर दुख से बचाया..!!!
दोस्त बदल गए, वक्त बदल गया,
मोहब्ब्त बदल गई, बस मेरी प्यारी मां नही बदली..!!!
जिसमे मां का प्यार ना हो, वो कोई शोहरत नही है,
दुनिया में मां से बड़ी कोई दौलत नही है…!!!
Must Watch Maa Shayari Video in Hindi
Read Also:
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन