दोस्तों, आज हम हिंदी में बॉयफ्रेंड के लिए 50+ Love Shayari For Boyfriend in Hindi का एक विशेष संग्रह पेश करने के लिए उत्साहित हैं। जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो आप उनकी हर छोटी-बड़ी बात को संजो कर रखते हैं। अपने सोशल मीडिया स्टेटस को अपडेट करने से लेकर हर दिन हार्दिक शुभकामनाएँ भेजने तक, ये इशारे आपके दिल को बेहद खुशी और सुकून देते हैं। यह संग्रह विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपने बॉयफ्रेंड से बेहद प्यार करते हैं।
हम जानते हैं कि आप यहाँ सबसे अच्छी Shayari खोजने आए हैं, और बॉयफ्रेंड के लिए Love Shayari का हमारा चयन निश्चित रूप से प्रभावित करेगा। प्रत्येक शायरी प्यार के सार को पकड़ने और आपके प्रेमी के दिल को लुभाने के लिए खूबसूरती से डिज़ाइन की गई है। तो, इन दिल को छू लेने वाली शायरी में डूब जाएँ और उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने बंधन को मजबूत करने दें।
Love Shayari For Boyfriend in Hindi बॉयफ्रेंड के लिए शायरी
कमजोरिया मत खोज मुझमें मेरे दोस्त,
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में…!!!
वो पत्थर कहा मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे दिल पर रखकर, एक दूसरे को भूल जाते है..!!!
कान भरने वालो से सावधान रहना मेरी जान,
अक्सर, खूबसरात जोड़ियां लोगो से देखी नही जाती..!!!
इखट्टी कर रक्खी है तस्वीरे तेरी, जो तेरे भी पास नहीं है,
इसके अलावा मेरे मोबाइल में कुछ खास नहीं है..!!!
प्यार तो हर कोई करता है,
हम दोनो ने तो एक दूसरे की नाक में दम कर रक्खा है..!!!
मेरी आंखो ने पकड़ा है, उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है, मगर घबराते बहुत है..!!!
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते ही गुज़र जाए..!!!
फकीरी ये की तुमसे मिल नही सकते,
रहीसी ये की तुमसे इश्क करते है..!!!
किसी और पर प्यार आता ही नहीं अब,
जिन्दगी जितनी थी एक शख्स पर लूटा दी..!!!
काश आज वो खुद मैसेज करे और बोले,
मेरा भी दिल नही लग रहा तुम्हारे बिना..!!!
Memorable Boyfriend Love Shayari in Hindi
100 बार कहा दिल से चल भूल भी जा उनको,
हर बार कहा दिल ने तुम दिल से नही कहते..!!!
तुम रूठना तो ऐसे रूठना जैसे मां रूठती है,
मां मेरी बात सुबह से शाम तक भूल जाती है..!!!
हर किसी के लिए नहीं तराशते हम,
तुम इकलौते शख्स हो हमे जिससे मोहब्बत है..!!!
ये दुनियां के तमाम चेहरे तुम्हे गुमराह कर देंगे,
तुम मेरे दिल में रहो, यहां कोई आता जाता नही..!!!
खता उनकी भी नही वो भी यारो क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफा करते..!!!
पाया तो तुझे एक बूंद सा भी नही,
और खोने का डर समंदर जैसा है..!!!
ये जो खो बैठे हो मुझे किसी के लिए,
वो भी तुम्हारा ना हुआ तो क्या करोगे..!!!
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से है,
क्या जरूरत थी, तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की..!!!
हमारी मोहब्बत देखनी है तो गले लगा कर देखो,
धड़कने ना बढ़ जाएं तो मोहब्बत ठुकरा देना..!!!
ये आईने क्या देंगे तुझे तेरी खबर,
आ देख मेरी आंखो से कितना हसीन है तू…!!!
तुम्हारी खैरियत पुछु भी तो किस्से,
तुम्हारी तरफ का तो मेरा कोई दोस्त भी नहीं है..!!!
क्यों ना गुरुर करू मैं अपने आप पर,
मुझे उसने चाहा जिसे चाहने वाले बहुत थे..!!!
मोहब्बत में झुकना वाजिब है मेरी जान,
चमकता सूरज भी तो झुकता है, अपने चांद के लिए..!!!
जो इश्क तकलीफ ना दे वो इश्क कैसा,
और जो इश्क में तकलीफ ना सहे वो आशिक कैसा..!!!
बहुत महंगा पड़ गया तुमसे मोहब्बत करना यार,
हसना तो दूर, हम तो मुस्कुराना भी भूल गए..!!!
Best Shayari For Boyfriend in Hindi With Images
बदल दिया मुझे कुछ मेरे ही कारिबो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी..!!!
और कोई तकलीफ दे तो गुस्सा आता है,
मगर कोई अपना तकलीफ दे तो सिर्फ रोना आता है..!!!
हुई हमसे नादानी, जो तेरी महफिल में आ बैठे,
जमीन को खाक होकर, आसमान से दिल लगा बैठे..!!!
कुछ लोग मेरे शब्दों से मेरे अंदर देखना चाहते है,
नादान है, किनारे पर बैठकर समंदर देखना चाहते है..!!!
तुझे गुरुर है, तुझे चाहने वाले बहुत है,
मुझे गुरुर है उनमें मेरे जैसा कोई नही..!!!
मैंने निभाया है हर रिश्ते को ईमनदारी से,
यकीं मानो कुछ नहीं मिलता वफादारी से…!!!!
बहार से खुश दिखने के लिए,
अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है…!!!
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं,
लेकिन उनकि यादें बहुत खूबसूरत होती हैं…!!!
जिस दिन तुम्हे परेशान करना छोड़ दू,
समँझ जाना खो दिया है तुमने मुझे…!!!
बेवजह नहीं आयी है मेरे लहजे में अकड़,
दिल नादान को पत्थर इस दुनिया ने किया है…!!!
हर हाल में हसने का हुनर था उसके पास,
वो अब रोने लगे कोई बात तो होगी…!!!
मेरे अकेलेपन को मेरा शोक न समँझे,
यारो बड़े शौक से तोहफा दिया है किसी चाहने वाले ने…!!!
सब कहते हैं फिर से कर लो मोहब्बत,
भला दुशरी बारिश में मिट्टी महकती है कभी…!!!
बड़ी ही कंजूसी के साथ खर्च करे अपना समय,
यहाँ हर कोई इस कीमती वक़्त के लायक नहीं…!!!
मैंने उसे छोड़ना ही मुमकिन समंझा,
क्योकि मैं उसे बाँट नहीं सकता था…!!!
Love Shayari For Boyfriend in Hindi Video
Read Also:
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन