Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari

Kharab Kismat Shayari – जीवन हमेशा वैसा नहीं चलता जैसा हम योजना बनाते हैं; कभी-कभी ऐसा लगता है कि किस्मत ही हमारे खिलाफ काम कर रही है। हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, हमें ऐसी असफलताओं का सामना करना पड़ता है जो हमारी उम्मीदों को पूरा करने से परे लगती हैं। ऐसे क्षणों के दौरान, जब हमारे इरादे नेक होते हैं लेकिन दुर्भाग्य बना रहता है, तब हम वास्तव में “बुरी किस्मत” का बोझ महसूस करते हैं।

इस संग्रह में, हमने दिल को छू लेने वाली Kharab Kismat Shayari इकट्ठी की है ताकि उन मुश्किल समय को कैद किया जा सके जब किस्मत हमारे साथ नहीं होती। अगर आप यहाँ हैं, तो आप शायद ऐसे शब्दों की तलाश कर रहे होंगे जो आपके अपने संघर्षों से मेल खाते हों, यह जानकर कुछ सांत्वना पाने की उम्मीद कर रहे हों कि आप अकेले नहीं हैं। हम सभी ने ऐसे समय का अनुभव किया है जब हम कितनी भी कोशिश कर लें, ऐसा लगता है कि हम एक हारने वाली लड़ाई का सामना कर रहे हैं।

अगर इनमें से कोई भी शायरी आपके दिल को छूती है, तो उन्हें अपने WhatsApp Status पर शेयर करने पर विचार करें। उन्हें अपनी यात्रा का प्रतिबिंब बनने दें, अपनी लचीलापन और आपके सामने आने वाली चुनौतियों को व्यक्त करें। अपने संघर्षों को साझा करने से हमारा बोझ हल्का हो सकता है और दूसरों को याद दिला सकता है कि कठिन समय से निपटने में वे अकेले नहीं हैं।

खराब किस्मत शायरी

20240515 222542 e1726548463868

यकीन मानो दोस्तों मेरी बस,
सकल, किस्मत और जिंदगी खराब है, दिल नहीं..!
😢

20240515 222642 e1726548514442

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है
उन्हे पूरा कर पाना
कभी किस्मत मैं तो
कभी हमारी हद मैं नही होता..

20240515 222715 e1726548554244

मिलना होगा हमारा
किस्मत में तो मिल ही जाएंगे
वर्ना कौन लड़ा है
इस किस्मत से, जो हम लड़ पाएंगे।

20240515 222812 e1726548606677

तलब ऐसी है कि
तुम्हें अपनी साँसों में बसा लूं,
लेकिन किस्मत ऐसी है कि
तुझे देखने को भी मोहताज हूँ..!

20240515 222903 e1726548651303

तकलीफ किस्मत में लिखी है
अपनो को दोष देना ठीक नहीं…

20240515 223032 e1726548693461

ख्वाहिशे तो बहुत है दोस्तों..
फिलहाल अभी किस्मत और
हालात दोनों के सताएं हुए है😔।

20240515 223129 e1726548767561

एक मोड़ तक आना और बिछड़ जाना
यही क़िस्मत तुम्हारी भी थी
और मेरी भी।

20240515 223314 e1726548815124

मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं….🤦🤦
वो हर रोज जोड़ती है मुझे, फिर से तोड़ने के लिए। ।

20240515 223352 e1726548863652

किस्मत और सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती
हमेशा अचानक ही खुलती हैं।

20240515 223403 e1726548906853

बहुतों को तो होठो पर तिल वाली
गर्लफ्रैंड👱‍♀भी मिल जाती
ओर मेरी किस्मत मैं तो
हल्की हल्की मुछे वाली भी नही है😂😜

खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

20240515 222812 1 e1726548974321

तलब ऐसी लग रही कि सासों मैं समा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूं मैं..😔🥀।

सुनो …
किस्मत मे जो नही …
उनसे रूठा नही करते …

ये ज़रूरी तो नही ना कि
जिनके दिल में प्यार हो
उनकी किस्मत में भी प्यार हो।
😔😔🙃

किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना इश्क तो हमने भी जबरदस्त किया था….!!

❣️दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं ❣️
❣️ वरना मुलाक़ात तो
हजारो से होती है ❣️।

हम………..भी आएंगे तेरे नये आशिक से मिलने
ज़रा हम भी तो देखे किस्मत वाले दिखते कैसे है,

मिलकर भी चाहत अधूरी रही
ह मेरी किस्मत बहुत बुरी रही
सांस जितना पास थे हम फिर
भी यार मिलो जैसी दूरी रहीं। ।

अजीब सी किस्मत पाई है हमने ….
अपने मेहबुब कि कहानी उसकी मेहबुबा से सुनते हैं
😓😓😓

मैंने पूछा कहां हो तुम…?
उसने कहा तेरी रूह में
दिल में,सांसों में,यादों में
मैंने पूछा कहां नहीं हो…?
उसने कहा तेरी किस्मत में☹️।

किस्मत का खेल शायरी

किस्मत का लिखा सब कुछ सहना पड़ता है
परेशानियाँ बेची नहीं जाती और हँसी खरीदी नहीं जाती…!!

मुझको किस्मत जमीन पे ले आई
मैं रहने वाला तो आसमान का हूं
और जुगनू सब बन गया हूं दोस्तों
मैं सूरज के खानदान का हूं।

जब मोहब्बत बेमिसाल हो….
तो समझ लेना वो किस्मत मे नही है…!!

भाग्य बदल जाता है जब इरादे
मजबूत हो वरना
जीवन बीत जाता है किस्मत को
दोष देने में।

मेरी चाहत को
मेरी हालत के तराजू में न तोल,
मैंने वो जख्म भी खाऐ है, जो मेरी किस्मत में नहीं थे…✍✍

जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…💔।

कुम्भकरण के बाद अगर कोई
ढंग से सोया है
तो वह है मेरी किस्मत।

किस्मत ने उड़ाया मजाक शायरी

किस्मत से तो हमारी पहले से नहीं बनती
तुम्हारा इश्क तो बहाना है बर्बादी का…..

क़िस्मत के पन्नो की
स्याही भी काली होती हैं………
किसी को बिन मांगे सब मिला
किसी की झोली ताउम्र खाली होती है……!!!

तुम्हें पाने की हर आखिरी कोशिश करूंगा
मैं तुम्हें यूँ किस्मत के
भरोसे नहीं छोड़ सकता !!

वादे पक्के थे बेशक उम्र कच्ची थी…..
किस्मत से हार गए वरना मोहब्बत सच्ची थी….!!

किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत
जो वक्त भी दे ,
ख्याल भी रखे
और प्यार भी करे ।।

मन चाहा जीवनसाथी
और जनरल डिब्बे में सीट…
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है…

काश कोई कंघी होती,
किस्मत संवारने के लिए

दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से
होती है।

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं..🥺

किसी की याद का जंगल है सर पर हिज्र छाया है
जो क़िस्मत में नहीं था वो ही दिल को रास आया है।

जाने क्यों, सब को मेरा साथ अच्छा लगता है
ऐ किस्मत कभी तू भी तो मेरा साथ दिया कर।

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी।।

किस्मत वालों को ही मिलती है
पनाह दोस्तों के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता…।🥰। ।

तकदीर किस्मत शायरी

लगता है किस्मत
हमारी कही सो गई है
मेरी मोहब्बत को
किसी से मोहब्बत हो गई है
पता नही क्या कमी थी हमारे
प्यार में गालिब….।
अब तो हमे अपनी परछाई से भी
नफरत हो गई।

कह दि है तुम से दिल की बात…
कर दिया है इजहार-ए-मोहब्बत सबके सामने…
अब हमे कोई मलाल ना होगा…
तुम मिलो या ना मिलो
ये तो किस्मत की बात है…
पर अब खुद से कोई सवाल ना होगा!!

Read Also

Leave a Comment