दोस्तों, आज हम 50+ i Love You Shayari in Hindi का एक दिल को छू लेने वाला संग्रह साझा करने के लिए उत्साहित हैं। ये शायरी किसी खास व्यक्ति के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए एकदम सही हैं। चाहे आप उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या किसी ऐसे व्यक्ति को भेजना चाहें जिसकी आप परवाह करते हैं, ये शब्द आपकी गहरी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करेंगे।
हिंदी में हमारी i Love You Shayari सभी उम्र के लोगों के दिलों को छूने के लिए सोच-समझकर तैयार की गई है, जो प्यार और स्नेह को गहराई से व्यक्त करती है। प्रत्येक शायरी को सीधे किसी के दिल तक पहुँचने के लिए डिज़ाइन किया गया है। तो, शुरुआत से पढ़ना शुरू करें और सबसे दिल से “आई लव यू” कहने का सही तरीका खोजें।
Best I Love You Shayari in Hindi With Images
अगर हमारी मोहब्बत देखनी है तो हमें गले लगा कर देखो,
अगर धड़कन नहीं बढ़ जाए तो हमारी मोहब्बत ठुकरा देना.!!!
जीना हराम कर रक्खा है मेरी इन आंखो ने,
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे.!!!
चलो मिलते हैं कहीं कुछ बातें बाकी हैं,
दिल कह रहा है तुमसे मुलाकातें बाकी हैं..!!!
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊं,
हर शक्श तुम्हारी ही तरफ देख रहा है..!!!
बात छोटी सी है पर कहना जरूरी है,
जिंदगी मेरी है पर आपका होना जरूरी है..!!!
छोड़ सारे इन किस्सो को, इरादो को इन वादों को,
तू आइना देख और बता मेरी पसंद कैसी है..!!!
कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के सिवा तुमसे मांगा ही क्या है..!!!
सुना है आप मोहब्बत नहीं करते,
यकीन मानो यार कमाल करते हो..!!!
खूबियां खामियां सब में होती है,
इतना बेहतर ना खोजो बेहतरीन खो दो..!!!
पलटकर देखा मुझे उसने जिस तरह,
मैने दिल पर हाथ रक्खा तो दिल ही निकल गया..!!!
बड़ी बड़ी दुनिया, छोटे छोटे रस्ते,
हम जी रहे हैं सिर्फ आपके वास्ते..!!!
Janu i Love You Shayari in Hindi
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया, तो तू नही ये दुनियां मेरी दीवानी हो जाएगी..!!!
सारे ताबीज देख लिए गले में पहन कर,
आराम तो तेरे दीदार से ही मिलता है..!!!
बांध लू हाथ में या, सीने से लगा लूं तुमको,
दिल में आता है के ताबीज बना कर रूह में बसा लूं तुमको..!!!
तू चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियां हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता..!!!
दिल के बदले में कुछ और मांगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज तोहफे में नहीं देते..!!!
तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है तो कहानी यकीनन लंबी चलेगी..!!!
डरता हु कहने से के मोहब्बत है तुमसे,
मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी, तेरा इनकार भी..!!!
कुछ लोग मेरे शब्दों से, मेरे अंदर देखना चाहते है,
नादान है, किनारे पर बैठकर समंदर देखना चाहते है..!!!
सीने से लगाकर सुनो उसकी धड़कने,
जो हर पल तुम्हे मिलने को तड़पता है..!!
हमने मोहब्बत का भरम सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस नाम छुपा रक्खा है..!!!
I Love You Shayari For Jaan
हजारों चेहरों ने तुम दिल को अच्छे लगे,
वरना ना चाहत की कमी थी ना चाहने वालो की..!!!
जो तुम हर बार को दिल से लगा लेती हो ना,
कभी हमे भी लगाओ तो बात बने…!!!
मैने ये कह दिया उनसे के प्यार आता है तुंपर,
और वो कहते है, भला आपको आता क्या है..!!!
मोहब्बत का तरीका सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा मगर नाम छुपा रक्खा है..!!!
एक दिल का पहरा भी जरूरी है लबों के आस पास,
डर है कहीं तेरा मुस्कुराहट को कोई नजर ना लग जाए..!!!
किसी से प्यार करो तो इतना करो,
की बयान करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए..!!!
ये इश्क है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से नही होता..!!!
वो आयेगी नहीं फिरभी उसका इंतजार करता हु,
एक तरफा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हु..!!!
आज भी फोटो देखता हु तेरी,
आज भी तुझ्से प्यारा कोई नही लगता..!!!
कोई सबूत नहीं होता मोहब्बत का, दोस्त,
नाम सुनते ही धड़कने बड़ जाए तो समझो मोहब्बत है…!!!
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नही आसान किसी अपने को भूलना..!!!
I Love You Shayari For True Love
तलब ऐसी की सांसों में बसा लूं तुझे,
किस्मत ऐसी के देखने को भी मोहताज..!!!
जरूर कुछ अच्छे कर्म किए हैं मैंने,
इसलिए तो आप मिल गए हमे..!!!
कयामत तक याद रखोगे किसी ने दिल लगाया था,
मिलने की उम्मीद भी ना थी फिर भी पागलों की तरह चाहा था..!!!
दिल पे क्या गुजरी वो अंजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है, वो नादान क्या जाने..!!!
हमने तेरी मोहब्बत इस ज़माने को दिखला दी,
नाम लिखकर पतंग पर तेरा, आसमान में उड़ा दी..!!!
प्यार जीवन में बदलाव ला देता है,
चाहे वो झूठा हो या सच्चा..!!!
मैं नहीं कहता मुझे पहले जैसा प्यार दे,
मगर मुझे नजर अंदाज ना कर,
मैं बहुत रोया हु तेरी खातिर..!!!
शवालो के कटघरे में खड़ा हु मै,
एक सवाल है तुमसे,
तुम मेरी जगह होते तो क्या करते..!!!
I Love You Shayari in Hindi Video
Read Also:
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन