दोस्तों, इस पोस्ट में आपको Best 50+ Heart Touching Shayari in Hindi मिलेंगी जो आपकी भावनाओं को गहराई से झकझोर देंगी। चाहे आप किसी का दिल जीतना चाह रहे हों या अपने सोशल मीडिया स्टेटस को ऊपर उठाना चाह रहे हों, ये शायरी आपके लिए एकदम सही हैं। इन्हें हर कोई पसंद करता है और जो कोई भी इन्हें पढ़ता है, उससे जुड़ने की ताकत रखता है।
कविता की गहरी समझ के साथ, हमने हर Shayari को कई लोगों के दिलों तक पहुँचने के लिए सावधानी से तैयार किया है। हिंदी में दिल को छू लेने वाली शायरी का हमारा संग्रह बेजोड़ है, जिसे एक स्थायी छाप छोड़ने और गहरी भावनाओं को जगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
बेझिझक इन खूबसूरत शायरी को अपने WhatsApp Status पर या दूसरों के साथ शेयर करें और देखें कि ये शब्द कितने प्रभावशाली हो सकते हैं। उन्हें दिलों को छूने दें और बदलाव लाएँ!
Emotional Heart Touching Shayari Collection in Hindi
यकीन मानिए दोस्तो,
मुझे यकीन ने मारा है..!!!
जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं..!!
इश्क खुद खुशी का धंधा है,
अपनी ही लास अपना ही कंधा है..!!!
ये मोहब्बत का गणित है दोस्तो,
यहां दो में से एक गया तो कुछ भी नही बचता..!!!
जैसे जैसे लिखने का हुनर निखरता गया,
झूट संवरता गया, सच बिखरता गया..!!!
ये झुटी कहानी हमे ना सुनाओ,
के माली मर जाए और बाग ठीक रहे,
कैसे मुमकिन है राहे मोहब्बत में,
महबूब छोड़ जाए और दिमाग ठीक रहे..!!!
हिसाब किताब हमसे ना पूछ जिंदगी,
तूने सितम नही गिने हमने ज़ख्म नही गिने..!!!
जिन्हे एहसास ना हो,
उनसे शिकायतें करना बेकार है,
खामोशी गवाह है,
हम अंदर ही अंदर तबाह है..!
चाहत, फिक्र, सादगी, वफा,
मेरी कुछ इन्ही आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया..!!!
इंतजार भी किया तेरा, तेरी इबादत भी की,
खुद को बदनाम कर, तेरे नाम की हिफाजत भी की..!!!
Heart Touching Shayari For Best Friend
डूब जाते है उम्मीदों के सभी जहाज,
कौन कहता है आसू जरा सा पानी है..!!!
अब मुझे डर नहीं लगता किसी चीज को खोने का,
बहुत छोटी सी उम्र में मैने अपनी सारी खुशियां खो दी..!!!
दिल से पूछो तो तुम आज भी मेरे ही हो,
ये और बात है के किस्मत दगा कर गई,
शायरी का शोक यूंही नही पाला हमने,
एक शख्स को रूह में बसाया है तब जाकर ये हुनर आया है..!!!
मैं बंदी हूं तेरी यादों का,
मैं चलता फिरता कैदी हूं..!!!
जिसे जितनी दूर जाना है जाने दीजिए,
क्योंकि वो शक्श अब आपका नही रहा..!!!
गलती उसकी नही, उसे चाहने वाले मुझसे बेहतर थे,
कुछ सूरत में खास कुछ रुतबे में अच्छे थे..!!!
कितनी अजीब होती है ना इंसान की फितरत,
निशानियों को महफूज रखता है इंसान खो देता है..!!!
सोचो कितनी कहानियां होंगी उसके पास,
वो शख्स जो अब किसी से कुछ नही कहता…!!!
ज़िंदगी भर खुद को नवाब समझते रहे,
एहसास तब हुआ जब एक शख्स ने प्यार मांगा फकीर की तरह..!!!
सब तारीफ कर रहे थे अपने अपने यार की,
हमने नींद का बहाना बनाकर महफिल छोड़ दी..!!!
ज़िंदगी में मुझसे एक गलती हो गई,
जो किस्मत में भी था उसी से मोहब्बत हो गई..!!!
नफरत थी तो बता देते,
यूं गैरो से मिलकर दिल जलाना जरूरी था क्या..!!!
Heart Touching Shayari For True Love
लोग अच्छे की तलाश में,
सच्चे खो देते है..!!!
सब कुछ जिंदगी में नही मिलता,
कुछ चीजे मुस्कुराकर छोड़ देनी चाहिए..!!!
हुस्न खुदा ने दिया, आशिक हम हो गए,
तुम नसीब में किसी और की हो, बर्बाद हम हो गए..!!!
हर चेहरे में छुपी एक कहानी है,
जो जितना मुस्कुराए, उसकी उतनी ही दर्द भरी कहानी है..!!!
बदलना कोन चाहता है जनाब,
लोग मजबूर कर देते है बदलने को..!!!
रफ्ता रफ्ता थम गया परिचित आवाज़ों का शोर,
दिल में यादें और फोन में नंबर रह गए..!!!
मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौटकर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का…!!!!
अगर हो पछतावा तुम्हे अपने फैसले पर,
लोट आना हम वही मिलेंगे, जहा छोड़ गए थे..!!!
अजीब सौदागर है ये वक्त भी,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी ले गया..!!!
सो दर्द छुपे हैं सीने में,
पर अगल ही मजा है तेरे साथ जीने में..!!!
मेरे किरदार में सहना लिखा है,
सब जानकर भी चुप रहना लिखा है,
मुस्कुराना है हर हाल में मुझे,
शांत रहकर सिर्फ सागर सा बहना लिखा है..!!!
तेरा मिलना सबको बताया था,
तेरा बिछड़ना सबसे छुपा रहा हु..!!!
भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु तुम दोबारा कभी मेरी फिक्र मत करना..!!!
तुमने निकलते देखे होंगे जनाजे अरमानों के,
हमे खुलेआम दफनाई हैं, ख्वाइशे अपनी..!!!
Painful Sad Heart Touching Shayaris Hindi
आज आइना भी बोल पड़ा,
खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दे..!!!
किसी और ने भी तेरा जिस्म छुआ है,
तू सिर्फ झुटी नही, झूठी भी है..!!!
मैने खुदकी कीमत गिराई है, तेरे इश्क के बाजार में,
अगर तुझे यकीन नही हो तो, कुछ दिन रहकर देख मेरे किरदार में..!!!
जो लोग दुशारो की आंख में आसू भरते है,
वो क्यों भूल जाते हैं उसके पास भी दो आंखे है..!!!
सब्र जितना था कर लिया मैने,
अब तुम ना मिलो तो बेहतर है..!!!
तेरा बर्ताव और लहजा बता रहा है,
की तू अब दिल से मेरे साथ नही है..!!!
बिछड़ते वक्त मेरे सारे ऐब गिनवाए उसने,
सोचता हु, जब मिला था तब कोनसा हुनर देखा था..!!!
खुदको तेरी यादों का गुलाम कर दिया,
तेरी खातिर खुदको बदनाम कर दिया,
और क्या सबूत दू अपनी मोहब्बत का,
मेरे पास एक दिल था, वो भी तेरे नाम कर दिया..!!
समय का कोई पता नहीं,
और समय ही किसी के पास नहीं…!!!
Heart Touching Shayari Video in Hindi
Read Also:
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन