नमस्कार दोस्तों! हिंदी में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली Good Night Shayari in Hindi के हमारे खास कलेक्शन में आपका स्वागत है। यहाँ, हमने आपकी रात की शुभकामनाओं को और भी यादगार बनाने के लिए शायरी चुनी है। चाहे आप अपने साथी, दोस्तों, परिवार या किसी ख़ास को गुड नाइट कहना चाह रहे हों, यह कलेक्शन आपके लिए है।
ये खूबसूरत शायरी प्रियजनों के साथ बंधन को मज़बूत करती हैं, दिन को एक सोची-समझी समाप्ति प्रदान करती हैं। हमने Romantic Shayari को शामिल किया है जो कोमल भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एकदम सही है, साथ ही उन लोगों के लिए भावनात्मक गुड नाइट शायरी भी शामिल की है जो गहराई और समझ चाहते हैं। प्रेमी और दोस्त दोनों ही, इन दिल को छू लेने वाली शायरी का आनंद लें और उन्हें अपने उन लोगों के करीब लाएँ जिनकी आप परवाह करते हैं। शुभ रात्रि, और खुशियाँ बाँटें!
सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Good Night Shayari
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे,
इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना..!
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है !!!
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है…
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
किनता प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!!
रात खामोश है, चाँद भी खामोस है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं, एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है…!
चाँद पर है लाइट, अब हो गई है नाईट,
तो बंद करो अब टयूबलाइट,
और प्यार से बोला गुड नाईट
रात होगी तो चांद दिखाई देगा
ख्वाबों में वो चेहरा दिखाई देगा
ये किसी का प्यार भरा सन्देश हैं
जवाब नहीं दोगे तो सपने में भूत दिखाई देगा
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है…!
देखो फिर से ये रात आ गयी
गूड नाईट कहने की बात आगयी
चुपचाप मैंने जो चाँद को देखा
तो सचमुच तुम्हारी याद आगयी
लोग अक्सर मोहब्बत को भूला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाब से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देता है…!
Friends Good Night Shayari
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया…!
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमे
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं
रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कांरवा बदलता है,
जज्बा रखो हमेशा जितने का क्योकि,
नसीब बदले न बदले लेकिन वक्त जरूर बदलता है !!!
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है…!
दूर है गोवा पकड़नी है फ्लाइट
मेरे प्यारे प्यारे दोस्त को प्यारी प्यारी सी गुड नाईट
निकलते हैं आंसू जब मुलाकात नहीं होती,
तड़पता है दिल जब बात नहीं होती,
आप याद ना आये ऐसी कोई शुबहा नहीं हैं,
हम आपको भूल जाए ऐसी कोई रात नहीं होती !!!
अब तो चिराग बुझा दीजिए,
मुझे तुम्हारे ख्वाब देखने हैं…!
हर रात सिर्फ आपकी ही बात होती है,
जब नज़रो से नज़रे दो चार करते हैं…!
वादा करो आज भी ख्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे…!
Romantic Good Night Shayari
रात का चाँद आसमान में निकल आया है
साथ में तारो की बारात लाया है
ज़रा आसमान की और देखो वो आपको
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है
आज की रात हम भी आयेंगे आपके सपनों के साथ,
आप अब सो जाइये तभी तो होगी सपनों में मुलाक़ात…!
जो दिल के क़रीब है उनके ख़्यालों में खो जाओ,
हो चुकी है रात अब सो जाओ,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनका दीदार कर आओ !!!
रात कफी हो चुकी है, अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब राह देखता है आपकी,
बस अब पालखो को परदे में गिरा दीजिए…!
तुम बहुत प्यारी हो, इसलिए जान हमारी हो…
हम दोनों एक दूसरे की नजरों से दूर हो सकते हैं, लेकिन दिल से नहीं…!
जब नींद बहुत आती है,
तो सोने लगता हु,
मैं तुमसे दूर होकर,
तुम्हारा होने लगता हु…!
रात क्या हुई तुम तो रोशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला तुम तो सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर मैंने तुम्हे मैसेज नहीं किया,
तो क्या तुम मुझे याद करना ही भूल गए !!!
वो भी क्या दिन थे के वो रात भर जागती थी,
और शुबहा कहती थी गुड नाईट मेरी जान सो जाओ…!
जिम्मेदारी मुझे रात भर जगाती हैं,
वो तो गुड नाईट बोल कर सो जाते हैं…!
एक दूसरे से करके सारी बात सोते हैं,
चलो अच्छी सी एक मुस्कराहट के साथ सोते हैं…!
Emotional Good Night Shayari
हमें दूरियों की कुछ ऐसी आदत लगी है,
कोई पास आए तो डर सा लगता है !!!
हर रूप में कबूल है तु मुझे,
शर्त इतनी सी है की झुठ का हर नकाब हटा के आना…!
हद से बढ़ जाएं ताल्लुक तो गम मिलते है,
बस इसलिए हम हर शख्स से कम मिलते है….!1
सिखा दिया मुझे इस दुनिया ने अपनों पर शक करना,
वर्ना मेरी फितरत में तो दुश्मनों पर भी भरोसा करना था…!
वो लौट आएंगे इसी इंतजार में उम्र कट रही है,
रात टूट कर अजीब खयालो में बट रही है…!
मुझे बर्दाश्त की नसीहत न कीजिये,
बल्कि मेरी जगह आइये और बर्दाश कीजिये…!
ऐसी हसरत जुड़ी है उससे मेरी,
के बिना गुड नाईट कहे नींद नहीं आती…!
बोलना तो बोहोत कुछ चाहते हैं आपसे,
फिलहान के लिए गुड नाईट जान…!
और मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
क़तरे क़तरे में वफ़ा ना मिले तो मुझे छोड़ देना…!
लबो पर आकर यूं ही हर बात गुजरती है,
अब तो बगैर उसकी गुड नाईट सुने हर रात गुज़रती है…!
मै इतना बूरा तो नही जितना बताया जाता हूं,
मेरी किस्मत बुरी है बस इसलिए ठुकराया जाता हू…!
तेरे ख्वाबों का भी शौक तेरी यादों में भी मजा,
अब सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद करूँ !!!
आग लगा दी उस किताब को मैंने,
जिसमे ये लिखा था मोहब्बत सच्ची हो तो मिल ही जाती है !!!
मुझे ऐसा लगा के वो मुझसे नाराज़ हो गयी,
और वो पगली बात करते करते,
गुड नाईट कहे बगैर सो गयी !!!
माना कि काफ़ी दूर हो लेकिन, दिल के सबसे पास हो तुम,
सुबह का पहला और रात का आखिरी ख्याल हो तुम…!
अगर रात को नींद आया करे तो सो जाया करो,
आधी रात को जगने से मोहब्बत वापिस नहीं आती…!
Good Night Images Shayari
कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
ए जान अपनी यादो से कहो के ना आया करें,
नींद आती भी नहीं रात गुज़र जाती है…!
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द तो कभी खुशियाँ दे जाते हो,
आप भी प्यार करते हो क्या मुझसे,
सिर्फ इस सवाल का जवाब नहीं देकर जाते हो…!
चलो एक दूसरे के हो जाते हैं,
मीठे मीठे सपनों में खो जाते हैं,
सवेरा होगा तो फिर बात होगी,
बहुत रात हो गयी अब सो जाते है…!
और रात में खिलते चमन जैसा है,
वो तारो की हलकी किरन जैसा है…!
हर एक बात पर जिसकी ये दिल बेक़रार रहता है,
हाँ उसी की गुड नाईट का इंतजार रहता है…!
खुब सुरत है जिन्दगी ख़्वाब की तरह,
हमे ना भुलाना किसी बात की तरह,
अपने दिल में ही रखना अपनी जान की तरह…!
चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलत,
प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता…!
कोई चाँद से मोहब्बत करता है
कोई सूरज से मोहब्बत करता है
हम उनसे मोहब्बत करते हैं
जो हमसे मोहब्बत करते हैं
Read Also
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन