इस पोस्ट में, हम गुड मॉर्निंग Love Shayari का एक विशेष संग्रह प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। दिन की शुरुआत करने का एक खूबसूरत तरीका है अपने प्यार का इजहार करना, अपने साथी को दिन की शुरुआत से ही पोषित और महत्वपूर्ण महसूस कराना।
हमने आपके लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ Best 50+ Good Morning Love Shayari in Hindi एकत्र की हैं। प्रत्येक शायरी को प्यार और स्नेह से भरा एक हार्दिक गुड मॉर्निंग संदेश भेजने के लिए सोच-समझकर तैयार किया गया है। हमारे संग्रह को ब्राउज़ करें और अपने प्रेमी को आने वाले शानदार दिन की शुभकामना देने के लिए सही शायरी चुनें। इन शब्दों को अपने बंधन को मजबूत करने दें और हर सुबह को एक खास बनाएं।
Good Morning Love Shayari in Hindi मॉर्निंग लव शायरी
मोहब्बत पक्की हो तो,
लड़ाई भी ज्यादा होती है..!!!
जिन्दगी में एक ही चाहत है की,
आप मेरी जगह किसी को ना दें..!!!
खुदा की कसम मैने तुमसे वो मोहब्बत की है,
जिस मोहब्बत के लिए पूरी दुनियां तरशती है..!!!
तुम्हारी दुनियां में मेरे जैसे बहुत होंगे,
मगर मेरी दुनियां में तुम जैसा कोई नही..!!!
गुरुर नहीं, यकीन है खुद पर,
जिसका भी साथ देंगे जान लूटा देंगे..!!!
शिकायतें तो बहुत है तुमसे,
लेकिन छोड़ो प्यार से ज्यादा नही..!!!
नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनियां की सारी खुशियां मिले मेरी जान को..!!!
हो तो जाए हम फिर से तुम्हारे मगर,
हम वो नही रहे जो पहले थे..!!!
Miss You Good Morning Love Shayari
दो चार बदनामियां जरूर है माथे पर,
यार हम पूरे के पूरे खराब थोड़ी हो सकते है..!!!
अकेले रहना और तुझे याद करना,
मुझे अच्छा लगता है तेरे लिए फरियाद करना..!!!
सह लू तो कयामत,
कह दू तो बगावत..!!!
ना जाने कौनसी दौलत है तुम्हारे लहजे में,
जब जब बात करते हो दिल खरीद लेते हो..!!!
आप हमे समझ सको,
आप में अभी इतनी समझ नही…!!!
कुछ भी ना मिले मुझे उस शक्श से तो भी चलेगा,
बस मेरा होना उसमे झलकना चाहिए..!!!
किसी की कहानी में तुम किरदार हो,
और किसी की पूरी कहानी..!!!
खूबसूरती ना सूरत में है ना लिबास में,
निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दें..!!!
मनपसंद सख्श,
हर मर्ज का इलाज होता है..!!!G
Good Morning Love Shayari with images
हर रोज थोड़ा थोड़ा करीब आने लगे है,
हम तुम्हे आज कल से ज्यादा चाहने लगे है..!!!
मुझे इश्क करना है इस बार, एक सच्चा सा परिंदा चाहिए,
मैं कैद भी ना करू उसको, और वो फरार भी नही होना चाहिए..!!!
गुस्से में छोड़ जाए वो वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़ जाने वाला कभी वापस नहीं आता..!!!
प्यार जताया नही,
निभाया जाता है, चाहते वो दूर हो या पास..!!!
नही लुटाया फिर दिल किसी सूरत पे हमने,
सिर्फ एक शख्स को चाहा और हद कर दी..!!!
हजार बाते दिल में दफन करके,
अब खामोश रहना पसंद है..!!!
खुशियां बाटने को तेरे पास हजारों दोस्त होंगे,
गम बाटने हो तो मुझे याद कर लेना..!!!
आंख का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता..!!!
खुद को खुश रखने के तरीके खोजो,
तकलीफ तो आपको खोज ही रही है..!!!
Romantic Good Morning Love Shayari
सब कुछ जिंदगी में नही मिलता,
कुछ चीजे मुस्कुराकर छोड़ देनी चाहिए..!!!
पलटने वाले तुझे पहले ही बताया था,
किसी भी शक्श को हम एक बार चाह ते है..!!!
शीशे की अदालत में, पत्थर की गवाही है,
कातिल ही लुटेरा है, कातिल ही सिपाही है..!!!
लोगो ने मुझे बताया कि वक्त बदल जाता है,
फिर वक्त ने मुझे बताया कि लोग भी बदल जाते है..!!!
Good Morning Love Shayari in Hindi Video
Read Also:
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन