दोस्तों, हम आपके लिए Famous 30+ Galti Ka Ehsaas Shayari images in Hindi का एक संग्रह प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। अगर आपका कोई करीबी आपकी किसी गलती के कारण परेशान है, तो ये शायरी आपकी भावनाओं को व्यक्त करने और अपनी ईमानदारी दिखाने में आपकी मदद कर सकती हैं। इन दिल को छू लेने वाली शायरियों को साझा करके, आप अपना अफ़सोस व्यक्त कर सकते हैं और उस व्यक्ति को आपकी भावनाओं की गहराई को समझने में मदद कर सकते हैं।
हमारे संग्रह में विभिन्न शैलियों और अभिव्यक्तियों में Galti Ka Ehsaas Shayari शामिल है, सभी हिंदी में। आप अपनी स्थिति और भावनाओं के हिसाब से सबसे अच्छा चुन सकते हैं। हमें विश्वास है कि यह पोस्ट आपके लिए सुधार करने और रिश्तों को फिर से बनाने में सार्थक और मददगार होगी।
Galti Ka Ehsaas Shayari Images गलती का एहसास दिलाने वाली
समझ गया मैं बात कही जो अब न कभी गलती होगी,
साथ दूंगा तबतक जबतक मेरी शय्या जलती होगी..!!!
कल रोज की गलतियां आज लबों पर मुस्कान ला रही है,
जरूरी नहीं हर बार अक्ल से काम लिया जाए..!!!
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये..!!!
अपनी ताकत पर जिसको नाज है, उससे पूछो,
क्या जनाजा भी वो खुद अपना उठा सकता है.!!!
जख्म सारे भर जाएं दिल के, कर सको तो कुछ ऐसा करदो,
चलो मैं तुमको माफ़ कर देता हु, तुम मुझको पहले जैसा करदो..!!!
मुझे घूमने का बहुत शोक था,
जिंदगी ने ऐसा घुमाया की सारे शोक खत्म हो गए.!!!
अकेला हु पर मुस्कुराता बहुत हु,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हु.!!!
इतना भी महंगा मत समझ खुद को,
हम गरीब लोग है अक्सर महंगी चीजे छोड़ दिया करते है.!!!
इन्सान ज्यादा उसी के लिए रोता है,
जिसे वो कभी पा नही सकता.!!!
Emotional Galti Ka Ehsaas Shayari in Hindi
हर तरफ बेरुखी का मेला था,
गम ज्यादा थे दिल अकेला था..!!
जरूर उसको खिलोने बहुत पसंद होंगे,
इसी लिए वो मेरे दिल से खेलता है बहुत..!!
तुम्हारे पास हु तुम मुकुरा लो,
जरा उदास हु तुम मुस्कुरा लो..!!!
जिदंगी जिदंगी से दूर होकर,
जिंदगी भर तरसती रहती है.!!!
नफ़रत बेशक करो,
पर दिखावे का प्यार नही.!!!
हाथ रोके हैं हमने अपने,
वरना तेरी तबाही लिख देते,
तू कितना गिर गया है,
तेरी गहराई लिख देते.!!!
कुछ तो टूटा टूटा सा है मेरे अंदर,
ये ख्वाब है, ख्वाइश है, या मन मेरा.!!!
कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते है,
एक दिन मिलने के लिए, महीनो इंतजार में बिताए जाते है.!!!
जब आजाद होने का वक्त आया,
तो पिंजरे से ही मोहब्बत हो गई.!!!
उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनेकी तो याद जरूर आऊंगा..!!!
परेशान सब है,
कुछ सच में, कुछ सच से.!!!
तुम तो समझते ही नहीं मुझे,
फिर मैने खुद को ही समझा लिया..!!!
हम छायादार पेड़ ज़माने के काम आए,
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए..!!!
कभी साथ बैठोगे तो बताऊंगा दर्द क्या है मेरा,
अब दूर से पूछोगे तो यही कहूंगा सब ठीक है.!!!
जिदंगी में आखिरी डर तुमसे बिछड़ने का था,
अफसोस वो डर भी देख चुके है हम.!!!
Rishte Galti Ka Ehsaas Shayari Images
तुम्हे भुलाने का आखिरी तरीका आजमा तो लू मगर,
मुझे डर है मेरी मौत का इल्जाम तेरे सर ना आए.!!!
जिसकी जितनी कद्र की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..!!!
तुझसे दूर जाने की हिम्मत नही मुझमें,
और तेरे पास रह सकू ऐसा नसीब भी नही..!!!
एक उलझा हुआ क़िरदार हूं मैं,
लोग समनझते है समनझदार हु मैं,
मैं खुद की तलाश में खोया हुआ हु,
वो कहते है उनका तलबगार हूं मैं..!!!
और फिर वो लड़का तिनका तिनका बिखर गया,
जिसे नाज था अपने सब्र पर.!!!
हम कत्ल होते जा रहे है धीरे धीरे,
ये अपने हाथो से मरना भी बड़ा अजीब है..!!!
ये सोच कर के किस लिए अभी तक जिंदा हु,
मैं अपने घर के बंद कमरे में भी शर्मिंदा हु..!!!
Read Also
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन