दोस्त हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा होते हैं, जो हमें ताकत, भरोसा, सम्मान और हिम्मत देते हैं। Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi आपको याद दिलाएगी कि दोस्त आपके लिए कितने अहम हैं। अकेलेपन के पलों में या जब आपको सहारे की ज़रूरत होती है, तो सबसे पहले दिमाग में अक्सर आपके दोस्त आते हैं। यह गहरा रिश्ता सच्ची दोस्ती का दिल है – जहाँ एक दोस्त बिना किसी दूसरे विचार के, समय या असुविधा की परवाह किए बिना दूसरे की मदद करने के लिए आगे आता है।
कभी-कभी दोस्ती बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन इसे कभी नहीं तोड़ना चाहिए। जब दोस्त नाराज़ होते हैं, तब भी उनका गुस्सा हमेशा के लिए नहीं रहता क्योंकि वे अपने जीवन में आपकी अहमियत जानते हैं। खुलेपन का एक छोटा सा इशारा गलतफहमियों को दूर कर सकता है और आपके बीच के बंधन को मज़बूत कर सकता है। अगर आपका कोई दोस्त है जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, तो हमारी Dosti Shayari उस प्यार और प्रशंसा को व्यक्त करने के लिए एकदम सही है। दोस्ती के अनमोल बंधन का जश्न मनाने और इस खूबसूरत रिश्ते की गर्मजोशी को व्यक्त करने के लिए इन शायरी का इस्तेमाल करें।
Sacchi Dosti Shayari in Hindi सच्ची दोस्ती पर शायरी
दोस्ती में दोस्त
दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!!!
कभी कभी शब्द नही होते तकलीफ बताने को,
बस दिल करता है दोस्त, तू समझ ले, संभाल ले, गले से लगा ले.!!!
तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है..!!!
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही..!!!
फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती..!!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..!!!
तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को.!!!
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!
दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता..!!!
Best 2 line Dosti Shayari in Hindi
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे, मेरा दोस्त तो साथ है..!!!
जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..!!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है..!!!
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए..!!!
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी मगर बदना ना होगी…!!!
ये बात और है कोई भी दावा नही करते,
हम उनसे दोस्ती करते है दिखावा नहीं करते..!!!
वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर सालो बाद घर आते है..!!!
प्यार मोहब्बत तो हम भी करते है,
लेकिन अपने जिगरी यार से..!!!
नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हु,
पैसे से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु..!!!
Love Dosti Shayari प्यार पर दोस्ती शायरी
आधी रात को उठकर तेरा ख्याल आया दोस्त,
अभी तो आधी रात और कटनी है मुझे..!!!
जो खुश नही है हमसे,
उन्हे दूर जाने का पूरा हक है..!!!
मुझे पढ़ने वाले कही मेरी राह ही ना चुन ले दोस्त,
आखिरी पन्ने पर लिख देना, हम इश्क हार गए थे..!!!
वो को ऊपर बैठकर मेरी कहानी लिख रहा है ना,
उससे कहो बस खतम कर दे अब.!!!
अंदाज़ हमे भी आते है नजर अंदाज करने के दोस्त,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे हमे मंजूर नहीं..!!!
तेरी याद ऐसी है मेरे दोस्त,
मैं भीड़ में भी अकेला महसूस करता हु..!!!
अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है..!!!
ऐसा लगता है सिर्फ नाम के है,
ये इश्क मोहब्बत किस काम के है,
किसी दिलबर की जरूरत ही नही,
मेरे सब दोस्त मेरे काम के है..!!!
Read Also
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन