पेश है Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi का हमारा दिल को छू लेने वाला संग्रह, उन लोगों को समर्पित है जो सच्चे दोस्त से बिछड़ने के गहरे दर्द को समझते हैं। प्रत्येक शायरी आपकी भावनाओं के साथ प्रतिध्वनित होने के लिए तैयार की गई है, जो खोई हुई दोस्ती के दर्द और पुरानी यादों को व्यक्त करने में आपकी मदद करती है।
ये अनोखी Dosti Breakup Shayari आपको अपने दोस्तों के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने की अनुमति देती है, उन्हें आपकी अनुपस्थिति और आपके द्वारा साझा किए गए पलों की याद दिलाती है। उन्हें पढ़ने से आपको सुकून और जुड़ाव की भावना भी मिल सकती है। तो, आइए इन मार्मिक छंदों को एक साथ देखें और साझा भावनाओं में सांत्वना पाएं।
Dosti Breakup Shayari Collection in Hindi हिंदी में दोस्ती ब्रेकअप शायरी
तुझे याद है ना दोस्त,
तेरे कई वादों में एक वादा उम्र भर साथ निभाने का भी था…!
कुछ पैसे बचा कर रक्खे है मैने,
ख्वाब टूटे तो दोस्तो के साथ शराब पियूंगा…!
मैं जानता हु अपने साथ बुरा कर रहा हु,
मेरे बस में होता तो मैं खुद को बचा लेता दोस्त…!
सबकी असलियत से वाकिफ है हम,
खामोश है अंधे नही…!
दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है…!
एक शख्स ऐसा टकराया जिंदगी में,
जिसने जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दिया…!
बोहोत थे मेरे भी इस दुनिया में,
फिर हुआ इश्क और मैं लावारिस हो गया..!
सुना है सब कुछ मिल जाता है गूगल पर,
अगर वफा मिले तो मुझे भी बताना..!
मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुई,
अजीब सक्स है किसी को पुकारा भी नही…!
Best Dosti Breakup Shayari in with image दोस्ती ब्रेकअप शायरी
परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब,
उदासिया चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…!
जब भी पीछे मुड़कर देखता हूँ,
कुछ सपने दम तोड़ते हुए नज़र आते हैं…!
मेरी हसी पे ज्यादा ध्यान मत देना,
मैं खुद को बरबाद करके बैठा हु…!
मेरे बारे में जितनी भी अफवाये सुनी सब सच है,
मैं जो भी अपनी सफाई में में कह रहा हु सब झूठ है…!
कैसे करू मैं खुद को तेरे काबिल ए जिंदगी,
जब भी मैं आदतें बदलता हु तू सरते बदल देती है…!
बोहोत बुरे दिन चल रहे है, आज अच्छा होगा कल अच्छा होगा,
यही सोच सोच कर समय काट रहे है…!
वक्त ने छीन ली चेहरे की चमक,
अब हम वैसे नही रहे जैसे पहले दिखते थे…!
2 Line Dosti Breakup Shayari
पता नही मेरी किस्मत किसने लिखी है,
हर चीज अधूरी छोड़ रक्खी है…!
मजबूरियां देर रात तक जगती है,
और जिम्मेदारियां शुभा जल्दी उठा देती है…!
पता नही कब खत्म होगी ज़िंदगी,
सच में अब जीने का मन नहीं करता…!
इतनी लंबी उम्र की दुआ मत मांग मेरे लिए,
ऐसा ना हो के तू भी छोड़ दे और मौत भी ना आए…!
कोई क्या लगाएगा मेरे बरदास करने का अंदाजा,
मैने मर जाने जैसा वक्त जी के गुजारा है…!
किसी और से नही मैं खुद से खफा हु,
अपने इस हाल की मैं खुद ही वजा हु…!
जिन लोगो के पास तुम्हारे लिए टाइम नही,
उनकी खास लिस्ट में तुम्हारा नाम नही…!
तेरी चाहत भी ए दोस्त बेमिसाल थी,
मुझे मौत से पहले मारने की अच्छी चाल थी…!
Dosti Breakup Shayari Video
Read Also
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन