Best 40+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द शायरी

दोस्तों, दर्द भरी शायरी में कुछ शब्द हमारी निजी ज़िंदगी से गहराई से जुड़ते हैं। हमने आपके लिए जो Dard Bhari Shayari हिंदी में तैयार की है, उसका गहरा अर्थ है, जिससे आप अपनी भावनाओं को सबसे अच्छी तरह से दर्शाने वाली शायरी चुन सकते हैं। हमने Best 40+ Dard Bhari Shayari in Hindi संकलित की हैं, जो तब के लिए एकदम सही हैं जब आपका कोई करीबी अब आपकी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं रह गया है और उसे भूलना मुश्किल हो गया है।

ये शायरी आपको जुदाई के दर्द से उबरने में मदद करती हैं, आपके दिल में यादें ज़िंदा रखती हैं और साथ ही आपके दुख को साझा करती हैं। हमारा संग्रह सरल लेकिन शक्तिशाली है, जो उन भावनाओं को दर्शाता है जो हममें से कई लोगों ने जीवन में कभी न कभी अनुभव की हैं। प्रत्येक शायरी में एक छिपी हुई भावना होती है, जो प्रियजनों के साथ दूरी, दिल टूटने या नज़दीकी के क्षणों का वर्णन करती है। ये आंसू बहाने वाली पंक्तियाँ निश्चित रूप से आपकी आत्मा से जुड़ जाएँगी और इन्हें पढ़ने से आपको अपने गहरे दर्द को व्यक्त करने में मदद मिलेगी। इन मार्मिक भावनाओं में डूब जाएँ और इन दिल को छू लेने वाले शब्दों में सांत्वना पाएँ।

Dard Bhari Shayari Collection in Hindi

dard-shayari-hindi-1

उसको किसी और के साथ खुश देख लिया,
दुख तो बहुत हुआ, पर वो खुश थी..!!!

dard-shayari-hindi-2

मैं अब कैसी भी ज़िद नहीं करता किसी से,
मैं जानता हूं मेरी अहमियत कम हो गई है..!!!

dard-shayari-hindi-3

रात भर इंतजार किया उसके जवाब का,
सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो एक जवाब है..!!!

dard-shayari-hindi-4

तुम क्या जानो मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा, फिर भी जिंदा हु..!!!

dard-shayari-hindi-5

मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने..!!!

dard-shayari-hindi-6

आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे.!!!

dard-shayari-hindi-7

मैने उसको पाने की चाहत में उसे इतना तड़पाया इतना तड़पाया,
के आज उसे हमेशा के लिए खो दिया..!!!

dard-shayari-hindi-8

मैं अगर सब जैसा होता,
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता..!!!

dard-shayari-hindi-9

इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नही हो तुम..!!!

dard-shayari-hindi-10

जिसके लिए सब कुछ गवा दिया,
एक दिन वो भी मुझसे रूठ कर चला गया.!!!!

dard-shayari-hindi-11

मैं वो बरबाद लड़का हु जो हर किसी को खुश रखने के चक्कर में,
अपनी बेइज्जती करवा लेता हु..!!!

dard-shayari-hindi-12

सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे मिलने का इंतजार करती है..!!!

dard-shayari-hindi-13

थक गया था सबकी परवाह करते करते,
बड़ा सकून सा है जबसे लापरवाह हुआ हु..!!!

dard-shayari-hindi-14

अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई…!!!

dard-shayari-hindi-15

तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए,
देख कितने बदनसीब है हम..!!!

dard-shayari-hindi-16

वजह तो कोई नही, मगर अब हर टाइम,
मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है..!!!

dard-shayari-hindi-17

बहुत लड़ा तुमसे,
पर तुम्हारी यादों से हार गया..!!!

Zindagi Dard Bhari Shayari Hindi Mein

dard-shayari-hindi-18

मुस्किल नही मेरा फिरसे पहले जैसा हो पाना,
खुद को बहुत पीछे छोड़ आया हु..!!!!

dard-shayari-hindi-19

पल पल का इंतजार हमे बेहाल कर देता है,
पता नहीं तुम्हे कब फुरशत मिलेगी हमे याद करने की..!!!

dard-shayari-hindi-20

मुस्कुरा रहे हो तो अच्छा है,
मुस्कुराना पड़ रहा है तो मसला है..!!!

dard-shayari-hindi-21

नब्ज़ क्या खाक बोलेगी,
जो दिल पर गुजरी है सिर्फ दिल जनता है…!!!

dard-shayari-hindi-22

मैं सिर्फ़ उसको देख लेता हु तो रो देता हु,
डर है की किसी और के साथ देख लिया तो मेरा क्या होगा..!!!

dard-shayari-hindi-23

आशु अंतिम प्राय होता है,
अपने प्यार को बचाने के लिए..!!!

dard-shayari-hindi-24

उनके बिना रहना तो सिख गए,
मगर खुश रहना भूल गए..!!!

dard-shayari-hindi-25

अपना सबकुछ दाव पर लगाकर,
हम उस शख्स से हारते चले गए..!!!

dard-shayari-hindi-26

हमे नहीं आता अपने दर्द का दिखावा करना,
अकेले रोते हैं और सो जाते है..!!!

dard-shayari-hindi-27

दिल तो था ही नहीं मेरे पास,
जो टूटा वो भरोसा था..!!!

dard-shayari-hindi-28

हिचकियां आए तो पानी पी लेना,
कोई याद कर रहा है ये वाला वहम मत पालना..!!!

dard-shayari-hindi-29

कुर्बान हो जाऊं उस शख्स की हाथो की लकीरों पर,
जिसने तुझे मांगा भी नही और अपना बना लिया..!!!

dard-shayari-hindi-30

लौट आए हैं हम भी इश्क में धोखा खाकर,
बड़ी दूर बैठे हैं खुद से मुंह छुपाकर..!!!

dard-shayari-hindi-31

वो दर्द बहुत गहराई तक चोट पोहुचाता है,
जो आंखो से आशु बनकर बाहर भी ना आ सके..!!!

dard-shayari-hindi-32

अजीब सा डर रहता है तुझे खोने का,
जबकि तुझ्से खुलकर बात भी नहीं होती…!!!

dard-shayari-hindi-33

खफा भी हो जाए तो पहले की तरह खफा नही लगता,
वो बेवफाई भी करे तो बेवफा नहीं लगता…!!!

Akelapan Dard Bhari Shayari in Hindi

dard-shayari-hindi-34

वफा की बाते अब ना कीजिए हमसे,
हमने एक उम्र गवा दी है वफाई करके..!!!

dard-shayari-hindi-36

जिसने सवारा था ये जहां, वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया..!!!

dard-shayari-hindi-37

हर रोज मेरे ख्वाब सूली पर चढ़ते है,
मगर सजा ए मोहब्ब्त खत्म नहीं होती..!!!

dard-shayari-hindi-38

कोई हमारा भी था,
अभी कल की ही तो बात है..!!!

dard-shayari-hindi-39

जिंदगी उन्ही की रंगीन है,
जो रंग बदलना जानते है..!!!

dard-shayari-hindi-40

ऐ ज़िन्दगी तुझे भी शिकायतें बहुत है,
संभल जा वरना तुझे भी छोड़ देंगे..!!!!

Watch Dard Bhari Shayari Video in Hindi

Read Also:

Leave a Comment