इस पोस्ट में, आप सच्ची दोस्ती के बंधन का जश्न मनाते हुए सबसे बेहतरीन Attitude Friendship Shayari in Hindi की खोज करेंगे। सच्चे दोस्त हर मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े होते हैं, और ये एटीट्यूड फ्रेंडशिप शायरी उन अद्भुत रिश्तों के लिए एक श्रद्धांजलि है।
हमने 40 से अधिक अनूठी Attitude Friendship Shayari साझा की हैं जो सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर साझा करने के लिए एकदम सही हैं। अपने प्यारे दोस्तों को ये शायरी भेजकर, आप उन्हें दिखा सकते हैं कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं और आपके जीवन में उनकी उपस्थिति कितनी खास है।
तो, आइए इन दिल को छू लेने वाली शायरी में गोता लगाएँ और अपने दोस्तों के लिए अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करें!
Attitude Friendship Shayari Collection in Hindi
ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जोभी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा..!!!
किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ शेर को…!!!
मोहब्बत भी छोड़ देंगे,
जो बात मेरे भाई पे आ गई तो…!!!
जब भी मैं मुसीबत में पड़ जाता हु,
पीछे से आवाज आती है, रुक जा भाई मैं आता हूं…!!!
छोड़ दी मैने सफाई देनी,
गलत हूं बात खत्म…!!!
अगर अंत में मुलाकात मौत से ही है तो,
यकीन मानो तबाही भी यादगार होगी..!!!
लाइफ में भाईचारा भी बना लेना,
हर जगह पापा की पारी काम नहीं आती..!!!
बीच में से फाड़ देंगे बेटे,
कभी चार बालको में बैठ कर चौड़ा हो रहा हो…!!!
जो मन करेगा वही करेंगे,
समय से पहले मौत नही आने वाली..!!!
कई बार बदला तुरंत नहीं लिया जाता,
वो जितना पुराना होगा उतना खतरनाक होगा..!!!
शुरुवात हो चुकी है लाला,
अब हमारा नाम फिरसे शोर मचाएगा..!!!
दबा देंगे वो आवाज,
जो हमारी रानी के सामने ऊंची होगी..!!!
तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है, ये तुझे हम बताएंगे..!!!
ये story story मत खेल बेटा,
जिस दिन हाथ लग गया पूरी Film बना दूंगा..!!!
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी..!!!
Friend Attitude Shayari Status in Hindi
अपना attitude अपने पास रक्खो,
यहां खुदका कंट्रोल नही होता..!!!
हमारी शराफत का फायदा मत उठाना,
हम बस दिखते शरीफ है…!!!
थोड़ी जलन बचाकर रखना लाला,
हमारी असली उड़ान अभी बाकी है..!!!
नाम और पहचान भले ही छोटी है,
पर अपने दम पर होनी चाहिए..!!!
हम बंदे शरीफ है कमजोर नही,
इलाज ऐसा करूंगा, की खुद को भूल जाओगे..!!!
ताकत का परिचय तब देंगे,
जब बात तुमपर आयेगी दोस्त..!!!
ना ना, अकड़ नी darling,
इस अकड़ के चक्कर में कई से बोलचाल बंद है..!!!
पहुंच का अंदाजा मत लगा दोस्त,
तेरे चाहने वालो से ही उठवा लेंगे..!!!
नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए..!!!
देख भाई शरीफ मेरा खानदान था,
मगर उस खानदान में मैं शरीफ नही..!!!
कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना,
तेरा ये भाई अकेला ही आएगा..!!!
ज्यादा घमंड ठीक नही होता डार्लिंग,
दरवाजे उनके भी टूट जाते है, जो ताला बनाते है..!!!
2 Line Attitude Friendship Shayari Hindi
हमारे बारे में इतना मत सोचिए,
हमने खामोश रहकर भी बहुत कांड किए है..!!!
खाली घर को लोग भूतिया समझते है,
ज्यादा शरीफ बनो तो लोग चूतिया समझते है..!!!
हम थोड़े जज्बाती है जनाब,
सर पर चढ़ने वालो को बरदाश नही करते..!!!
जितना तेरा टोटल दिमाग है ना बेटे,
उतना तो मेरा खराब रहता है..!!!
मेरे खानदान में अभी तक बदला लेने की सोच नही थी,
लेकिन ये परमपरा में अब शुरू कर रहा हु..!!!
ज़िद की बात मत कीजिए जनाब,
ज़िद में आकर उसे भी ठुकरा दिया, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा अज़ीज़ था..!!!
कोई धमकी देकर बच जाए,
जनाब, उतने शरीफ तो हम भी नही..!!!
गांव के बालक है मेरी जान,
बोल दिया मरेंगे तो मारेंगे…!!!
खेल शुरू करके गलती करदी तुमने,
इसका अंजाम बहुत भरी पड़ेगा तुम्हे..!!!!
हमारा जन्म ही ऐसे घर में हुआ है,
जहां मरने की अनुमति है पर डरने की नहीं..!!!
घमंड किस बात है है मैडम,
तेरे जैसी को तो हम महफिल में नाचते है..!!!
Friendship Attitude Shayari Video in Hindi
Read Also:
- Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Maa Shayari in Hindi माँ की ममता
- Shree Krishna Shayari In Hindi 🦚 श्रीकृष्ण शायरी
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Famous 30+ Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी
- Best 40+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी
- Best 40+ Attitude Shayari For Girls in Hindi
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- 70+ Dil todne wali shayari | प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक
- Mulakat Shayari: पहली, आखरी, अधूरी मुलाक़ात की शायरी